कम कीमत के साथ धांसू फीचर्स से मिलेगी TVS की TVS NTORQ 125 स्कूटर, जानते है इसके खास बाते

TVS NTORQ 125 | धांसू फीचर्स के साथ TVS के स्कूटर मार्केट में तहलका मचा रहे है. आधुनिक स्पेसिफिकेशन, दमदार पर्फोर्मांस और धांसू फीचर्स के लिए कम कीमत के साथ TVS कंपनी स्कूटर लॉन्च करती है ऐसे में एक और TVS कंपनी स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम TVS NTORQ 125 है.

TVS NTORQ 125

अगर आपका TVS की NTORQ 125 स्कूटर लेने का मन कर रहा है और आपका बजेट भी कम है तो इसमें EMI लोन करके भी अपने घर एक शानदार स्कूटर लेके जा सकते है. तो दोस्तोंल इस स्कूटर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी निचे अर्टिकल में दिए है.

इसे भी पढ़े : Honda की Activa का यह मॉडल दमदार इंजिन, माइलेज और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहा है, जाने कीमत

TVS NTORQ 125 Features

इस स्कूटर के धांसू फीचर्स के बारे में बात करे तो TVS ने इस स्कूटर में नयी टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल इंडिकेटर, वन टच ऑटो स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलइडी डिस्प्ले, एलइडी लाइट लेम्प, हेलोजन लेम्प, एंटी रिवर्स ब्रेकिंग सिस्टम इसके अलावा कई आदि फीचर्स भी इसमें मिलते है.

TVS NTORQ 125 Engine

tvs के इस स्कूटर के इंजिन के बारे में बात करे तो इस स्कूटर में tvs ने सिंगल सिलेंडर वाले 124.8 cc 4 स्ट्रोक एयर कुल्ड इंजिन का इस्तेमाल किया है. इस इंजिन के क्षमता से ये स्कूटर लम्बे सफ़र पर भी अच्छा पर्फोर्मन्स देता है. और इस स्कूटर के माइलेज के बारे में बात करे तो कंपनी के तरफ से आई रिपोर्ट के मुताबिक 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. धांसू फीचर्स के साथ इस स्कूटर का इंजिन और पर्फोर्मन्स भी अच्छा है.

इसे भी पढ़े  Yamaha MT 15 V2 | यामाहा की ये शानदार बाइक 60 km माइलेज के साथ घर लाये सिर्फ 5,690 रुपये में

इसे भी पढ़े : Bajaj Pulsar का इस दमदार लूक में लॉन्च होगी, जाने इसके खास फीचर्स और पर्फोर्मन्स

TVS NTORQ 125 Price

इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करे तो tvs कंपनी ने इस स्कूटर के अलग अलग वेरिएंट लॉन्च किया है जिसका अलग अलग कीमत है पर tvs के इस स्कूटर की एक्स शोरुम की कीमत 85,000 से शुरू होती है और इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 1.05 लाख रुपये तक जाती है. अगर आपका बजेट नहीं है तो आप इस स्कूटर को EMI पर भी घर ले जा सकते है.

Leave a Comment