Kia Seltos 2025 | दोस्तों SUV का मार्केट हिलाने वाली गाड़ी स्कार्पियो और फोर्चुनर जैसी SUV को टक्कर देने को Kia ने अपने एक और suv सेगमेंट की नयी मॉडेल इंडिया में लॉन्च करने जा रही है. सामने आई ख़बर के मुताबित इस suv में kia ने अपने पिचले मॉडल से बहुत ही कम बदलाव किया है.
kia ने अपने kia seltos का पहला मॉडल लॉन्च kia था तब kia seltos लोगों की पसंद बन गयी अब सामने आई ख़बर के अनुसार kia कंपनी kia seltos का न्यू मॉडल लॉन्च करने जा रही है जिसमे ग्राहकों को बहुत सुविधा मिलने वाली है इस गाड़ी में पावरफुल इंजिन दिया है जो 146 bhp का पॉवर जनरेट करने में सक्षम रखेगी. तो दोस्तों चलिए जानते है इसके सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी
Kia Seltos 2025 Features & Specifications
kia seltos के फीचर्स के बारे में बात करे तो kia मोटर्स से आई जानकारी के मुताबिक kia seltos में प्रीवियस मॉडल से इंटीरियर में अपग्रेड करने वाली है. इस suv में आपको कुछ लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है. इस गाड़ी में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इन्त्रुमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा.
इस गाड़ी में आपको पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिलेगा इसके अलावा इस गाड़ी में नयी टेक्नोलॉजी को लेकर काफी बदलाव किया है. जिस कारण से ये suv स्कार्पियो और फोर्चुनर जैसी suv को भी टक्कर दे सकती है.
Kia Seltos 2025 में मिलेगा पावरफुल इंजिन
Kia Seltos 2025 के इंजिन के बारे में बात करे तो इस suv में आपको kia के लिक जानकारी के मुताबिक 2 लिटर का 4 सिलेंडर इंजिन देखने को मिलता है जो इस suv में 146 bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम रखेगी. यह इंजिन 179 Nm का टोर्क जनरेट करेगी. इस गाड़ी आपको CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन में मिलेगी. इस गाड़ी के पावरफुल इंजिन के सहारे से यह गाड़ी सिर्फ 9.3 सेकण्ड में 100 किलोमीटर की स्पीड लेती है.
Kia Seltos 2025 की कीमत और लॉन्च डेट
kia seltos के लिक जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को कंपनी 2025 के शुरुवाती में लॉन्च करेगी. कंपनी इस गाड़ी को जल्द ही लॉन्च करने की तयारी कर रही है. और इस गाड़ी के कीमत के बारे में बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 20 लाख रुपये तक हो सकती है. और यह गाड़ी अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च होगी इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको 26 लाख तक की कीमत पड़ सकती है.
सारांश : नमस्कार दोस्तों, MotoRevel.com इस वेबसाइट पर हम आपके लिए ऑटो मोबाइल (Cars News, Bikes News, Scooter News & All Electric Vehicles News) सेक्टर की सभी ताजा खबरें ला रहे हैं। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बताएं। हमारी टीम आवश्यकता के अनुसार इसे संशोधित करने और आपको सुविधाजनक जानकारी प्रदान करने में सक्षम होगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।