New Bajaj Pulsar 125 2024 धन्सू लुक और 51 kmpl का दमदार माइलेज के साथ सिर्फ 2,769 रुपये मे

New Bajaj Pulsar 125 2024 | देश मे टू व्हीलर बाईक रास्तो पर रहे है. युवाकों को दीवाने बनाने के लिए एक से बढकर एक स्पोर्ट बाइक बाजार में तहलका मचा रहे है. जिसमे बजाज कंपनी भी भारत के टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी में से एक बड़ी कंपनी है और बजाज की Pulsar स्पोर्ट बाइक युवकों की दिवाणी बन गयी है और देश के सड़कों पर राज कर रही है.

New Bajaj Pulsar 125 2024

अगर New Bajaj Pulsar 125 2024 जैसी धांसू लूक और दमदार माइलेज देने वाली किफायती कीमत पे स्पोर्ट बाइक लेने की आप भी प्लान बना रहे है तो इस स्पोर्ट बाइक को सिर्फ और सिर्फ 13,000 रुपये देकर आप अपने घर ले जा सकते है. ज्यादा माइलेज के साथ इस बाइक में और भी कई फीचर्स और EMI Plan की पूरी जानकारी जो हम निचे अर्टिकल में दिए है अर्टिकल पूरा पढ़े.

इसे भी पढ़े : सिर्फ 2,750 की क़िस्त पर खरीदें सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक Honda Livo, जानिए EMI की सम्पूर्ण जानकारी

New Bajaj Pulsar 125 2024 Features

इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस बाइक में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिप मीटर, ऑडो मीटर, स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी सिस्टम, स्पीडोमीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, इस बाइक के फ्रंट में और रियर में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. इस बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स मिलता है. इस बाइक अनेक प्रकार के आधुनिक फीचर्स देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़े  Yamaha MT 15 V2 | यामाहा की ये शानदार बाइक 60 km माइलेज के साथ घर लाये सिर्फ 5,690 रुपये में

New Bajaj Pulsar 125 2024 Powerfull Engine

बजाज की इस बाइक के इंजिन की बात करे तो बजाज ने इस बाइक को अधिक पॉवरफुल बनाने की प्रयास किया है जिसमे इस बाइक अंदर 124.4 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल्ड इंजिन दिया है. जो 12 PS की पॉवर और 11 Nm का टोर्क जनरेट करता है जो इंजिन को अधिक पॉवर देने में सक्षम बनाती है. अगर इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इस बाइक में कंपनी ने 11.5 लिटर का फ्यूल टैंक दिया है और यह बाइक 51 किलोमीटर प्रति लिटर की माइलेज देती है.

इसे भी पढ़े : रॉयल एनफिल्ड का ये मॉडल जबरदस्त लूक साथ लॉन्च होगी 2025 के शुरुवाती में, जानते है इसके फीचर्स और इसके खास बाते

New Bajaj Pulsar 125 2024 Price or EMI Plan

New Bajaj Pulsar 125 2024 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत 81,000 रुपये एक्स शोरुम शुरुवाती कीमत है और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 94,000 रुपये है. अगर आप इस बाइक को लेने का प्लान बना रहे है और आपके पास इतना बजेट नहीं है तो इस बाइक को 12,000 हे डाउन पेमेंट पर 36 महीनों के लिए 9.7% इंटरेस्ट रेट पे 2,769 रुपये प्रति महीनों की क़िस्त पर ले सकते है.

Leave a Comment