Ampere Magnus पॉवरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर जाईये सिर्फ 2300 रुपये के EMI पर, जानते है इसके सम्पूर्ण जानकारी

Ampere Magnus | देश अभी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की मेहेंगाई बढ़ रही है ज्यादातर लोग पेट्रोल की बढाती मेहेंगाई को देखकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की और बढ़ रहे है. और अभी के टाइम इलेक्ट्रिक स्कूटर में अन्य प्रकार के स्कूटर लॉन्च हो रहे है. बढती मेहेंगाई को देखकर एम्पेयर ने अपने सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. जो Ampere Magnus के नाम से होगा. जो आपको बढ़िया पर्फोर्मांस और धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी और किफायती कीमत के साथ EMI का भी ऑप्शन दिया है. तो आगे अर्टिकल में इस स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी दियी है.

Ampere Magnus

एम्पेयर की Ampere Magnus किफायती कीमत के साथ कम राइडिंग कॉस्ट भी होगी. इस स्कूटर में सबसे बढ़िया पॉवर मिलती है इसके साथ में इसमें कम समय में फ़ास्ट चार्ज होने पर लम्बे रेंज का प्रीमियम ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा धांसू फीचर्स और इसका प्रीमियम लूक लंबे सफ़र के लिए आरामदायी बनती है. जो इसको प्रीमियम व्हेइकल बनती है.

इसे भी पढ़े : Ola से भी खास फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही है हौंडा की नयी एडिशन Honda Activa Ev

Ampere Magnus के फीचर्स

Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस स्कूटर में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है जो इस स्कूटर को लक्ज़री व्हेईकल बनती है. इस स्कूटर में आपको LED लाइट, LCD डिस्प्ले, एंटी थेफ़्ट अलार्म, किलेस एंट्री, पुश स्टार्ट बटन, राइडिंग मोड़, क्रूज कंट्रोल, टेलीस्कोपिक संस्पेंशन भी मिलता है.

इसे भी पढ़े  सिंगल चार्ज में 45 km की माइलेज देने वाली ये TATA की इलेक्ट्रिक साईकल घर लाये सिर्फ 2000 में | TATA Cheap Electric Cycle

Ampere Magnus की पॉवर और पर्फोर्मंस

Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको धांसू फीचर्स के साथ मिलता है. जिसमे आपको 60V/28Ah की लिथियम आयन बैटरी के साथ 1500 w की BLDC मोटर मिलती है. लिथियम आयन की सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बनता है.

कंपनी के तरफ़ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ़ास्ट चार्जर दिया है जो 6 घंटे में इस स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज कर देगा. धांसू फीचर्स के साथ इस स्कूटर का बढ़िया लूक दिया है जो हर दिन इस स्कूटर को आपके कामों में साथ देने के लिए सक्षम बनेगा.

इसे भी पढ़े : भारतीय EV सेक्टर में 720 km की रेंज के साथ Felo Tooz EV Bike लॉन्च होने जा रही है, जानिए इसके धांसू फीचर्स

Ampere Magnus की कीमत और EMI प्लान

Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने 86,196 रुपये एक्स शोरुम कीमत है. अगर आपका इतना बजेट नहीं है तो इस स्कूटर को 20,000 रूपये की डाउन पेमेंट देकर 9.2% के इंटरेस्ट रेट में 36 महीनो के लिए 2,346 रुपये के EMI प्लान पे भी अपने घर ले जा सकते है.

Leave a Comment