Bajaj Bruzer 125 CNG | भारतीय ऑटो सेक्टर में हाल ही में अलग अलग प्रकार के वाहनों का डिमांड बढ़ रहा. वैसे ही पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ CNG का भी डिमांड बढ़ रहा है. उसी को ध्यान में रखते हुए भारत की ऑटो सेक्टर में माहोल मचने वाली बजाज कंपनी ने अपना Bajaj Bruzer 125 CNG बाइक लॉन्च करने जा रही है.
इस बजाज के Bajaj Bruzer 125 CNG बाइक को कंपनी 5 जुलाई को लॉन्च करने की तयारी कर रही है. इस बाइक में स्टाइलिश लूक और दमदार पर्फोर्मंस के साथ धांसू फीचर्स भी मिलाने वाले है. तो दोस्तों आगे अर्टिकल में इस बाइक की सम्पूर्ण जानकारी दी है.
Bajaj Bruzer 125 cc इंजिन के साथ लॉन्च होगा
बजाज कंपनी अपने सेगमेंट में इस बाइक को बेहतर बनाने का प्रयास करने वाली है. बताया जा रहा है की माइलेज के मामले में इस बाइक को सबसे बेहतर किया जा रहा है बाकी बैक्स पेट्रोल इंजिन में 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर दौड़ती है और बजाज की इस बाइक में 1 किलो CNG में 100 से 120 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी.
इसका मतलब बाकी अन्य बैक्स के मुकाबले में आधा खर्चा में ये बाइक मिलवे वाली है गरीब मजदूरों के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकता है. यह बाइक 125 cc के इंजिन के साथ लॉन्च करने वाले है. इसके अलावा इस बाइक में 17 इंच के व्हील और ट्यूबलेस टायर्स मिलने की उम्मीद है.
Bajaj Bruzer 125 CNG की कीमत
Bajaj Bruzer 125 CNG बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी इस बाइक को लॉन्च करते समय इसकी किमत 1 लाख रुपये के करीब रख सकती है. अगर आपका इस बाइक को खरीदने का बजेट नहीं है तो आपको इस बाइक को खरीदने को EMI का ऑप्शन मिल सकता है.
इसे भी पढ़े :
- कम कीमत के साथ धांसू फीचर्स से मिलेगी TVS की TVS NTORQ 125 स्कूटर, जानते है इसके खास बाते
- Honda की Activa का यह मॉडल दमदार इंजिन, माइलेज और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहा है, जाने कीमत
- Bajaj Pulsar NS160 2024 | Bajaj Pulsar का इस दमदार लूक में लॉन्च होगी, जाने इसके खास फीचर्स और पर्फोर्मन्स
- यामाहा की ये शानदार बाइक 60 km माइलेज के साथ घर लाये सिर्फ 5,690 रुपये में