Felo Tooz EV Bike | सबी इलेक्ट्रिक बाइक की घमंड को तोड़ते हुए भारतीय मार्केट में एक और धांसू फीचर्स और 720 किलोमीटरकी रेंज के साथ Felo Tooz EV Bike लॉन्च होने वाली है ऐसे ख़बर सामने आयी है. इस कंपनी ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक बाइक को थाईलैंड के मार्केट में लॉन्च किया है पर ग्लोबल मार्केट में इस बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में कोई ख़बर नहीं आयी. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की यह इलेक्ट्रिक बाइक इंडियन मार्केट में भी जल्दी ही लॉन्च किया जाएगी. तो चलिए दोस्तों जानते है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी.

Felo Tooz EV Bike Features
इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस कंपनी ने नयी टेक्नोलॉजी के साथ इस बाइक के अंदर 12 इंच टीएफटी डिस्प्ले, एलेक्सा वाइस कंट्रोल, मॉड्यूल, नेविगेशन सिस्टम, गूगल वाइस कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल जैसा आधी फीचर्स दिए है.
इसे भी पढ़े : भारत में आ रही है 420 किलोमीटर रेंज देने वाली Jio Electric Scooter कम कीमत के साथ जानते है इसके धमाकेदार फीचर्स
Felo Tooz EV Bike Range
इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज के बारे में बात कंपनी ने इस बाइक में 30 kw की हेवी लिथियम आयन बैटरी लगायी है जो इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की क्षमता को बढ़ाने में सक्षम बनेगा. यह बाइक की बैटरी 20 मिनिट में 80% चार्ज होने की क्षमता रखेगी और सिंगल चार्ज में ये बाइक 720 km तक का रेंज देगी.
अगर आपका लम्बे सफ़र का प्लान है तो अआप इस बाइक का इस्तेमाल कर सकते है. इसके फीचर्स के साथ अच्छा पर्फोर्मन्स है जिससे आपका सफ़र आरामदायी होगा.
इसे भी पढ़े : हीरो की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 km रेंज के साथ घर लाये कम कीमत में, धमाकेदार फीचर्स के साथ
Felo Tooz EV Bike Price
इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और पर्फोर्मंस के बारे में जानने के बाद ये समज आता है की इस बाइक की कीमत अन्य इलेक्ट्रिक बाइक के मामले में ज्यादा होगी. यह इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च 2026 तक हो सकती है हाल ही में यह बाइक थाईलेंड के मार्केट में लॉन्च किया है. दोस्तों इस बाइक के बारे जैसे रिपोर्ट आएगा वैसा हम आप तक motorevel.com के जरिये पोहोचायेंगे. ऐसेही जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़िये.