Hero Electric Flash | हीरो की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 km रेंज के साथ घर लाये कम कीमत में, धमाकेदार फीचर्स के साथ

Hero Electric Flash | हीरो कम्पनी इंडिया में बाइक कई सारे वेरिएंट लॉन्च किया और हीरो की बाइक इंडिया के लोगों ने बहुत पसंद दिया है. अभी ख़बर आ रही है की हीरो अपनी एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट में स्कूटर लॉन्च क्र्किया है जिसका नाम है Hero Electric Flash जो कम कीमत आवर माइलेज के साथ फीचर्स में भी बहुत धमाकेदार मिलने वाली है.

Hero Electric Flash

अगर आपका बजेट कम है आवर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लान कर रहे है तो आपके लिए हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बजेट में मिलने वाली है, चलो दोस्तों जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सम्पूर्ण जानकारी…

इसे भी पढ़े : TVS iQube Electric Scooter मार्केट में 145 km की रेंज के साथ तहलका मचा रही है, जाने रेंज, कीमत और फीचर्स की सम्पूर्ण जानकारी

Hero Electric Flash के धमाकेदार फीचर्स

हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो ने बेहतरीन फीचर्स दिए है जिसमे न्यू टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट, एंटी – थेफ़्ट अलार्म, एलइडी हेडलाइट्स, USB पोर्ट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ज्यादा रेंज और कम कीमत के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए है. इसके अलावा इस स्कूटर ला लूक भी धमाकेदार बनायीं है और इसमें आपको अलग अलग पांच कलर में दिए है.

Hero Electric Flash की बैटरी और मोटर

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की बात करे तो आपको इसमें 51.2V/30Ah की लिथियम आयन बैटरी दियी है जो की इस बैटरी को फूल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 85 km तक की रेंज दे सकती है.

इसे भी पढ़े  Creata और Seltos का खेल ख़त्म करने मार्केट में लॉन्च होगी TaTa की पावरफुल और आधुनिक TaTa Curvv SUV, जानते है इसके फीचर्स

इसे भी पढ़े : गरीबों को कम बजेट में TATA ने किया 300 km रेंज देने वाली TATA NANO EV इलेक्ट्रिक कार शानदार फीचर्स के साथ

Hero Electric Flash की कीमत

हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने काफी धमाकेदार फीचर्स के साथ बनायीं है. और इस स्कूटर ऑफिस और घर के कम में इस्तेमाल आए ये सोच कर बनायीं है. वैसे की गरीब लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जाये इसलिए कम्पनी ने इसकी कीमत भी कम किया है. इंडिया मार्केट में Hero Electric Flash की कीमत 56,940 रुपये के भाव से शुरू होती है. और इसके टॉप मॉडल की कीमत इससे ज्यादा होती है.

Leave a Comment