Honda की Activa का यह मॉडल दमदार इंजिन, माइलेज और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहा है, जाने कीमत | Honda Activa 7G 2024

Honda Activa 7G 2024 | इंडिया में हौंडा की बाइक और स्कूटर मार्केट में तहलका मचा रहे है, इस में और एक नयी खबर आयी है की हौंडा कंपनी ने एक और स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जो Honda Activa 7G 2024 मॉडल में लॉन्च होगी. यह स्कूटर दमदार इंजिन के साथ और बेहतरीन माइलेज और फीचर्स के साथ लॉन्च होगी. जो दिखने में स्टाइलिश लूक देगी. स्टाइलिश लूक के वजह से इस स्कूटर के मार्केट में सभी दीवाने बनाने वाले है.

अगर आप एक भरोसेमंद स्कूटर और आपके बजेट में स्कूटर लेने की बात कर रहे है तो आपके लिए यह स्कूटर बेहतर होगा. तो चलिए दोस्तों आज हम इस Honda Activa 7G 2024 की सम्पूर्ण जानकारी लेते है.

Honda Activa 7G 2024

Honda Activa 7G 2024 Features

Honda Activa 7G के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडियोमीटर, गेज मीटर और ट्रिप मीटर का पूरा डिजिटल कंसोल दिया जा सकता है. इसके अलावा USB चार्जिंग पोर्ट, अंडर सिट स्टोरेज दिया है और ABS (anti ock breking system) और CBS (combained braking system) भी दिया जो आपकी सेफ्टी के लिए बेहतर है.

Honda Activa 7G 2024 का स्टाइलिश लूक

Honda Activa 7G के स्टाइलिश लूक के बारे में जाने तो Honda Activa की इंडिया में तो सारे दीवाने बन गए है. रास्ते पर चलते चलते ज्यादातर लोगों के पास हौंडा की बाइक और स्कूटर दिखाई देते है.और हौंडा से ख़बर आई है की हौंडा ने स्कूटर में एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है जो Honda Activa 7G वेरिएंट में लॉन्च होगा.

इसे भी पढ़े  भारतीय EV सेक्टर में 720 km की रेंज के साथ Felo Tooz EV Bike लॉन्च होने जा रही है, जानिए इसके धांसू फीचर्स

इसे भी पढ़े : Bajaj Pulsar का इस दमदार लूक में लॉन्च होगी, जाने इसके खास फीचर्स और पर्फोर्मन्स

इसके फ्रंट में एलइडी हेडलाईटस और एंगुलर डिजाईन है जो इस स्कूटरकी आकर्षकता बढाती है. इस स्कूटर में अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया है और इसकी साइड प्रोफाइल भी काफी स्टाइलिश कियी है. इसमें एलइडी टेललाइट्स भी मिलते है. इस स्कूटर में चौड़ी सिट और अच्छी ग्राउंड क्लिअरन्स दी है जिससे आपका सफ़र आरामदायी हो सकता है.

Honda Activa 7G 2024 Engine or Mileage

Honda Activa 7G की इंजिन की बात करे तो इसमें आपको BS-6 F कम्प्लेंट इंजिन मिलता है. हौंडा कंपनी ने Honda Activa 7G का इंजिन के बारे में जानकारी नहीं दी पर अंदाजा लगाया जा रहा है की Honda Activa 7G का इंजिन 110 cc का हो सकता है. और इसके फीचर्स और पर्फोर्मन्स के साथ इसका 55 kmpl का माइलेज देती है.

इसे भी पढ़े : यामाहा की ये शानदार बाइक 60 km माइलेज के साथ घर लाये सिर्फ 5,690 रुपये में

Leave a Comment