Honda Livo EMI Plan | भारत की मार्केट में हौंडा एक व्हेईकल निर्माण करने वाली बढ़ी कंपनी है. हाल ही में देश में हौंडा की बाइक तहलका मचा रही है. लोगों की हौंडा की बाइक पसंदीदा बन रही है. कम कीमत और धांसू लूक के साथ ज्यादा माइलेज देने वाली हौंडा की बाइक है. इसी मे सेही हौंडा की Honda Livo एक दमदार पर्फोर्मंस और धांसू लूक की बाइक है. हौंडा ने आधुनिक फीचर्स और पॉवरफुल इंजिन के साथ इसे निर्माण किया है.
इस पॉवरफुल इंजिन वाली बाइक की 75,820 रुपये एक्स शोरुम शुरुवाती कीमत से 83,000 रुपये कीमत के साथ मिलती है. इस बाइक में ड्रम और डिस्क दो वेरिएंट में दिए है. अगर आप इस बाइक को लेने का प्लानिंग बना रहे है और आपका बजेट भी कम है तो आप इस बाइक को 2,750 रुपये के कम इंटरेस्ट के साथ मंथली EMI पर घर ले जा सकते है.
इसे भी पढ़े : रॉयल एनफिल्ड का ये मॉडल जबरदस्त लूक साथ लॉन्च होगी 2025 के शुरुवाती में, जानते है इसके फीचर्स और इसके खास बाते
Honda Livo के धांसू फीचर्स
Honda Livo के फीचर्स के बारे में बात आकरे तो इस बाइक में आपको ईएसपी टेक्नोलॉजी, ड्यूल इंडिकेटर, डिजिटल एनालॉग मीटर, बटन स्टार्ट, CBS इक्वालाइजर, पीजीएम – एफआई, साइड स्टैंड इंजिन कट ऑफ़, इंजिन स्टार्ट और स्टॉप बटन जैसे कई फीचर्स इस बाइक में मिलते है.
Honda Livo का इंजिन और सस्पेंशन
इस बाइक की इंजिन के बारे में बात करे तो इस बाइक में 109.51 cc का 4 स्ट्रोक SI एयर कुल्ड इंजिन दिया है जो 8.79 PS की पॉवर और 9.30 Nm का टोर्क जनरेट करता है. इस बाइक का इंजिन 4 स्पीड गियर के साथ मिलता है. इस बाइक के आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया है. इस बाइक में फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रिअर में ड्रम ब्रेक दिए है.
इसे भी पढ़े : Honda से भी दमदार फीचर्स के साथ आई मार्केट में Hero Splendor Xtec, जानते हे इसके सम्पूर्ण जानकारी