IVOOMI का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 km माइलेज के साथ पुरे मार्केट को हिला डाला, जानिए और फीचर्स | IVOOMI JEET X ZE

IVOOMI JEET X ZE | इंडिया के मार्केट में एक तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर IVOOMI ने लॉन्च किया है जो 170 km का माइलेज देता है. इंडिया मार्केट हिला देने वाले इस तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर IVOOMI JEET X ZE नाम के साथ मार्केट में आया है. अगर आप इस समय यह ज्यादा माइलेज और फीचर्स के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है और आपका बजेट कम है तो 20,000 देकर किस्तों पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते है. जानते है इसकी पूरी डिटेल्स के साथ …

IVOOMI JEET X ZE

IVOOMI JEET X ZE का धमाकेदार फीचर्स

IVOOMI JEET X ZE के फीचर्स की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ निर्माण किया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट और SMS अलर्ट, डिस्टेंस टू एम्प्टी, टर्न-बाय-टर्न,जियो फेसिंग सपोर्ट और 7A का चार्जर दिया है, इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8 अलग अलग कलर के ऑप्शन मिलता है. और भी कई फीचर्स के साथ है.

IVOOMI JEET X ZE की बैटरी और माइलेज

IVOOMI JEET X ZE की बैटरी की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया जो एकबार चार्ज करने पर 170 km की रेंज देती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 7A का चार्जर मिलता है जिससे इस स्कूटर को फुल चार्ज करने के लिए 5 घंटे का समय लगता है. जिनका हर दिन का ऑफिस जैसे कम पर जाना पड़ता है उन लोगो के लिए यह स्कूटर बोहोत फायदेमन होने वाली है.

इसे भी पढ़े  गरीबों को कम बजेट में TATA ने किया 300 km रेंज देने वाली TATA NANO EV इलेक्ट्रिक कार शानदार फीचर्स के साथ

IVOOMI JEET X ZE की कीमत और EMI प्लान

IVOOMI JEET X ZE की कीमत के बारे में बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की Ex-showroom कीमत 89,999-99,999 रुपये है. अगर आपके पास इतना बजेट नहीं है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20,000 के डाउन पेमेंट करने पर 8% के इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीनो के लिए घर ले जा सकते है जिसका महीने का EMI सिर्फ 2,957 देनी पड़ेगी.

Leave a Comment