Maruti Suzuki Brezza 2024 चार्मिंग लूक के साथ सिर्फ 17,720 रुपये में ले जाये अपने घर, जानते है इसके फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza 2024 | दोस्तों गणपती बाप्पा जी का मोहोत्सव के लिए कई दिन बाकी है. इसकी फेस्टिवल में सब अपने परिवार एक अच्छी फोर व्हीलर कार जैसी नयी नयी वस्तुए लेने की सोचते है. अगर आप भी अपने परिवार के लिए फोर व्हीलर कार लेने की सोच रहे है तो हम आपको एक इसी आर्टिकल में एक अच्छी कार के बारे में बताने जा रहे है.

Maruti Suzuki Brezza 2024

जो बीकुल आपके बजेट में और आप के परिवार के लिए एक अच्छे अवसर पर अच्छी गिफ्ट बनने जा रही है. हम आपको बताने जा रहे है Maruti Suzuki Brezza 2024 के न्यू वेरिएंट में जो चार्मिंग लूक के साथ मिलता है और इस कार में आपको धांसू फीचर्स के साथ यह कार इंजिन, माइलेज और कीमत में भी आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है.

इसे भी पढ़े : मार्केट में तहलका मचने आ रही है Hyundai की Hyundai Venue N Line, धांसू फीचर्स के साथ दमदार लूक, जानिए कीमत

Maruti Suzuki Brezza 2024 के धांसू फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza 2024 के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस कार में आपको पॉवर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ड्राइवर एयर बैग्स, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पॉवर विंडो फ्रंट, एयर कंडिशनर, पेसेंगेर एयर बैग्स, एलॉय व्हील, टिल्ट एंड टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग कोलोम, फ्रंट वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, रियर ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम, वैनिटी मिरर, टेको मीटर, ग्लोव बॉक्स, डिजिटल औड़ो मीटर, एंटी थेफ़्ट अलार्म इसी के अलावा और भी कई फीचर्स इस कार में देखने को मिलते है.

इसे भी पढ़े  भारत में आ रही है 420 किलोमीटर रेंज देने वाली Jio Electric Scooter कम कीमत के साथ जानते है इसके धमाकेदार फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza 2024 का पॉवरफुल इंजिन और माइलेज

इस कार के धांसू फीचर्स इ साथ इस कार का माइलेज भी दमदार है. Maruti Suzuki Brezza 2024 में आपको 1462 cc का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजिन मिलता है. जो 101.64 BHP की पॉवर और 136.8 Nm का मैक्सिमम टोर्क जनरेट करता है. इस कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर सिस्टम इंजिनदेखने को मिलता है. इस कार की माइलेज के बारे में बात करे तो इस कार में 13.5 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़े : Creata और Seltos का खेल ख़त्म करने मार्केट में लॉन्च होगी TaTa की पावरफुल और आधुनिक TaTa Curvv SUV, जानते है इसके फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza 2024 की कीमत और EMI प्लान

Maruti Suzuki Brezza 2024 की कीमत के बारे में बात करे तो इस कार की कीमत 9,72,000 रुपये की शुरुवाती कीमत से इस कार की टॉप मॉडल 16,63,000 रुपये की एक्स शोरुम कीमत है. अगर आपका बजेट नहीं है तो आप 1,38,459 रुपये की डाउन पेमेंट करके 5 साल के लिए 10% की इंटरेस्ट रेट के हिसाब से 17,720 रुपये प्रति महीने की क़िस्त पर ले सकते है.

Leave a Comment