Innova का तख्ता पलट देगी New Maruti XL7 धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा 28 kmpl का माइलेज

New Maruti XL7 | Innova का बाप है मारुती की ये New Maruti XL7, स्टाइलिश लूक, दमदार पर्फोर्मन्स और धांसू फीचर्स के साथ मारुती की सेगमेंट में सबसे बेहतर मने जाने वाली New Maruti XL7 कार का लॉन्च करने वाली है. ग्राहकों के लिए आकर्षक डिज़ाइन, लक्जरी इंटीरियर के साथ ये कार आपको मिलेगी. कंपनी ने इस कार की कीमत कार के पर्फोर्मन्स और फीचर्स के मुकाबले में बहुत कम राखी है. यह कार 2024 में ग्राहकों के लिए कम कीमत में लक्जरी कार घर ले जाने का एक अच्छा विकल्प होने वाला है.

New Maruti XL7

दोस्तों इस कार के फीचर्स के साथ इसका माइलेज भी अच्छा मिलने वाला है. जिससे आपकी ज्यादा पैसो की बचत होगी. दोस्तों इस कार के सम्पूर्ण जानकारी अर्टिकल में दिए है पूरा अर्टिकल पढ़े.

इसे भी पढ़े : Renault की यह नयी एडिशन New Renault Duster 2024 दमदार फीचर्स और पर्फोर्मन्स के साथ जल्द ही अनावरण, संपूर्ण जानकारी जाने

New Maruti XL7 के धांसू फीचर्स

New Maruti XL7 के फीचर्स के बारे में बात करे तो मारुती ने अपने अन्य सेगमेंट से इस कार में स्टाइलिश लूक के साथ आकर्षक डिज़ाइन और इंटीरियर में नई टेक्नोलॉजी को लेकर स्टाइलिश डैशबोर्ड, वेंटीलेटेड कप होल्डर, ISOFIX चाइल सिट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, यूजर फ्रेंडली इन्फोटेनमेंट सिस्टिम, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड कंट्रोल और रिवर्सिंग कैमरा दिया है. इसके अलावा और भी नयी फीचर्स इस कार में आपको मिलेंगे.

इसे भी पढ़े  धांसू फीचर्स के साथ 420 km देने वाली TaTa Sierra Ev कार, जानिए इसके पूरी जानकारी

New Maruti XL7 की माइलेज और इंजिन

मारुती की इस कार के पावरफुल इंजिन के बारे में बात करे तो मारुती ने इस कार में 1.5 लीटर के पावरफुल इंजिन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ये इंजिन इस कार को अधीकतम पॉवर जनरेट करने की क्षमता रखेगी. इस कार के माइलेज के बारे में बात करे तो पेट्रोल इंजिन में आपको 28 kmpl का माइलेज देने में ये कार सक्षम बन सकती है. मारुती उसके अन्य सेगमेंट से इसे बेहतर बनाने का प्रयास करेगी.

इसे भी पढ़े : Toyota Rumion 2024 का ये नया लूक बाजार में धूम मचा रहा है, जानिए फीचर्स की सम्पूर्ण जानकारी

New Maruti XL7 की कीमत

इसके धांसू फीचर्स लक्ज़री इंटीरियर, स्टाइलिश डिज़ाइन और माइलेज के साथ इस कार की किमत भी कंपनी ने कम रखी है. इस कार को मारुती ने अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकती है. New Maruti XL7 के संभावित तौर पर ये कार 11 लाख रुपये एक्स शोरुम शुरुवाती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है. और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपयेतक जा सकती है. मारुती की यह MPV सेगमेंट की कार Innova को टक्कर दे सकती है.

Leave a Comment