धांसू फीचर्स के साथ 7 सीटर Renault Triber 2024 लॉन्च हुई, जाने पूरी जानकारी

Renault Triber 2024 | भारत में ऑटो मोबाइल सेक्टर में बढाती डिमांड को देखकर कार निर्माता महशूर कंपनी रेनोल्ट ने अपने सेगमेंट की 7 सीटर कार लॉन्च किया है. जो आधुनिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ दमदार माइलेज में भी लाजवाब बनेगी. हम बात कर रहे है रेनोल्ट की Renault Triber 2024 की जिसमे आपको शानदार लूक और बेहतरीन इंजिन देखने को मिलता है.

Renault Triber 2024

अगर आप भी अपने परिवार के लिए ऐसे ही धांसू पर्फोर्मंस वाली कार लेने की सोच रहे है तो अपने लिए Renault Triber 2024 अच्छा विकल्प हो सकता है.तो दोस्तों आज हम इस अर्टिकल में रेनोल्ट की Triber के बारे में जानकारी देंगे.

Renault Triber 2024 Features

Renault Triber 2024 की फीचर्स के बारे में बात करे तो इस कार में आपको डिजिटल डैशबोर्ड, पॉवर स्टीअरिंग, फ्रंट पॉवर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), ड्राईवर और पेसेंजर एयरबैग्स, बटन स्टार्ट इंजिन, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डे नाईट रियर व्यू मिरर, सिट बेल्ट वार्निंग, ट्राक्षण कंट्रोल, टेकोमीटर, ग्लोव बॉक्स, डिजिटल क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है. इसके अलावा और भी कई फीचर्स देखने को मिलता है.

Renault Triber 2024 Specifications

Fuel Type पेट्रोल
Number of Cylinder3 सिलिंडर
Max Power71.01 bhp
Max Torque96 Nm
Transmision Systemऑटोमेटिक
Seating Capacity7 सीटर
Boot Space84 लिटर
Body TypeMUV
Number of AirBags4

Renault Triber 2024 Powerful Engine & Mileage

इस कार के इंजिन के बारे में बात करे तो इस कर में आपको 999 cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजिन मिलता है जो 71.01 bhp की पॉवर और 96 Nm की टोर्क जनरेट करता है और इंजिन को अदीकतम पॉवरफुल बनने को सक्षम बनाता है. इस कार का इंजिन 5 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है. यस कार 4 व्हील ड्राइव मिलती है.

इसे भी पढ़े  Honda की Activa का यह मॉडल दमदार इंजिन, माइलेज और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहा है, जाने कीमत | Honda Activa 7G 2024

इस कार के माइलेज में बारे में बात करे तो इस कार में 40 लिटर का फ्यूल टैंक मिलता है और यह कार 15 किलोमीटर प्रति लिटर की माइलेज देती है. और हाईवे पे यह कार 17 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देती है. इस कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से दौड़ती है.

Renault Triber 2024 Price & EMI Plan

इस कार के कीमत 6 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत है अगर आप इस कार को अपने घर ले जाना चाहते है और आपके पास इतना बजेट नहीं है तो आप इस कार को 70,000 रुपये डाउन पेमेंट करके 9.8% इंटरेस्ट रेट से 5 साल के लिए 13,415 रुपये प्रति महीने के क़िस्त पर ले सकते है. दोस्तों अगर आपको जानकारी आची लगी तो आपके दोस्तों को जरुर शेअर करे.

डाउन पेमेंट ₹ 70,000
क़िस्त ₹ 13,415
ब्याज दर9.8%
कार्यकाल 5 साल

इसे भी पढ़े :