Creata और Seltos का खेल ख़त्म करने मार्केट में लॉन्च होगी TaTa की पावरफुल और आधुनिक TaTa Curvv SUV, जानते है इसके फीचर्स

TaTa Curvv SUV | भारत में टाटा को देश का सोना माना जाता है यह कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ी कंपनी है. टाटा एक कार, ट्रक जैसे गाड़िया बनाने वाली कंपनी है. जब भी देश में बढ़िया सेफ्टी फीचर्स और रिलाएबल पर्फोर्मांस को किफायती कीमत पे देने वाली कंपनी की बात करते है तो टाटा का नाम लिया जाता है.

TaTa Curvv SUV

सामने ख़बर आ रही है की टाटा मोटर्स ने जल्द ही अपने suv सेगमेंट की कार लॉन्च करने वाली है. टाटा की यह suv TaTa Curvv SUV के नाम से लॉन्च होगी. आकर्षक डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ यह suv आपको किफायती कीमत में मिलेगी. तो दोस्तों इस कार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते है की यस suv क्यू इतनी खास है.

TaTa Curvv SUV का आकर्षक डिज़ाइन

इस कार के हुड पे स्लिक LED हेडलैंप और बोल्ड करेक्टर देखने को मिल जायेंगे. इस कार में आपको फ्रंट की साइड में टाटा की ग्रिल देखने को मिल जायेंगे. ये कार साइड से स्ट्रोंग शोल्डर और ब्लाकेद आउट पिलर के साथ आयेगी.जो इस suv को फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट देंगे. इस suv में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी लूक दिखेगा. जो कार को और भी आकर्षक दिखता है. इस कार की रियर साइड में व्रेप अराउंड LED टेल लाइट और स्कुलपतेड देखने को मिल जायेंगे.इस कार में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिलेगा.

TaTa Curvv SUV

TaTa Curvv SUV का पावरफुल इंजिन

टाटा के इस suv के इंजिन के बारे में बात करे तो इस TaTa Curvv SUV में आपको दो प्रकार के इंजिन विकल्प देखने को मिलेंगे. इस कार में 1.2 लिटर का T-GDi Turbo पेट्रोल इंजिन और 1.5 लिटर का डिजेल इंजिन देखने को मिलेंगे. इस कार की पेट्रोल इंजिन 125 ps की पॉवर और 225 न्यूटन मीटर का पिक टोर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगी. इस कार की डिजेल इंजिन 115 ps का पॉवर और 260 न्यूटन मीटर का पिक टोर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगी. इस कार में 6 स्पीड की मैन्युअल गिअर बॉक्स और ड्युअल क्लत्च ऑटोमेटिक गिअर बॉक्स के विल्कप में मिल सकती है.

इसे भी पढ़े  Ola से भी खास फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही है हौंडा की नयी एडिशन Honda Activa Ev

TaTa Curvv SUV की कीमत क्या होगी

टाटा के इस TaTa Curvv SUV कार की कीमत के बारे में जान ले तो इस कार की कीमत के बारे में tata के तरफ से कोई भी ख़बर नहीं आयी. टाटा अपने कई सेगमेंट को किफायती कीमत में लॉन्च कियी है. लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार tata की इस suv की कीमत 10.5 लाख रुपये हो सकती है. अगर आप एक अच्छी दमदार पर्फोर्मांस और कम बजेट में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ नयी suv लेने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

सारांश : नमस्कार दोस्तों, MotoRevel.com इस वेबसाइट पर हम आपके लिए ऑटो मोबाइल (Cars News, Bikes News, Scooter News & All Electric Vehicles News) सेक्टर की सभी ताजा खबरें ला रहे हैं। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बताएं। हमारी टीम आवश्यकता के अनुसार इसे संशोधित करने और आपको सुविधाजनक जानकारी प्रदान करने में सक्षम होगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Leave a Comment