TaTa Sierra Ev | भारत में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बहुत बढ़ रही है. इसका कारण देश में बढ़ती पेट्रोल और डिजेल की महंगाई है. और इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती डिमांड को देखकर इलेक्ट्रिक कार की कीमत भी बढ़ रही है. हर एक कंपनी देश में इलेक्ट्रिक कार की बढती डिमांड देखकर एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च कर रहे है. ऐसी में ही भारत की दिग्दज कंपनी टाटा ने अपने सेगमेंट की TaTa Sierra Ev कार मार्केट में लॉन्च किया था.
जिसमे आपको धांसू फीचर्स के साथ 420 किलोमीटर की रेंज भी मिलने वाली है. आधुनिक टेक्नोलॉजी को लेकर कई एडवांस फीचर्स इस में दिए है. यदि आप कम बजेट में अच्छी पर्फोर्मंस के साथ इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है. जो हम पूरी डिटेल्स में जानेंगे. आप इस अर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिये. देखते है इसके धांसू फीचर्स के बारे में
TaTa Sierra Ev के धांसू फीचर्स और पर्फोर्मंस
TaTa Sierra Ev के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार में इलेक्ट्रिक इंजिन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, यह कार 5 सीटर मिलेगा, फीचर्स के मामले में इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री रोटेट कैमरा, एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एयर बैग्स, फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स इस कार में मिलेंगे.
TaTa Sierra Ev की बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार में 150 kw पॉवर की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. इस कार के बैटरी की बात करे तो इसमें 69 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जो इस कार की मोटर को अधिक पॉवर जेनेरेट करने में सक्षम रखेगा. इस कार में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दीया है जो कम टाइम में फुल चार्ज होता है. यह कार सिंगल चार्ज में 420 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी.
इसे भी पढ़े : लोगों की दिवाणी Kia Seltos 2025 का अगया नया मॉडल 2.0 लीटर 4 सिलिंडर इंजिन के साथ, जानते है इसके फीचर्स
TaTa Sierra Ev की कीमत
TaTa Sierra Ev की कीमत के बारे में बात करे तो इस कार की कीमत कंपनी ने अभी भी खुलासा नहीं किया है. TaTa Sierra Ev के धांसू फीचर्स और पर्फोर्मंस के अनुसार इस कार की अनुमानित कीमत भारत में 25 लाख रुपये एक्स शोरुम की शुरुवाती कीमत होगी और इसके टॉप मॉडल की कीमत 30 लाख रुपये तक हो सकती है. अगर अच्छी पर्फोर्मंस वाली और दमदार लूक के साथ बाकी के इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले में कम कीमत में आप इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है तो आपके लिए TaTa Sierra Ev कार अच्छा विकल्प हो सकता है.