Yamaha MT 15 V2 | दोस्तों यमः एक इंडिया मार्केट में शानदार बाइक प्रदर्शन करने वाली कम्पनी है और यामाहा की Yamaha MT 15 V2 बाइक युवाकोंकी सबसे पसंदी बन रही है. यामाहा की ये बाइक जिसमे फ्रंट और रिअर में ड्यूल चेनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. यह बाइक 6 कलर में आपको मिलेगी इसके अलावा और बहुत सारे फीचर्स इस बाइक में दिया है.
अभी के वक्त इस बाइक को खरीदने पर ऑफर चल रही है अगर कम कीमत में आप इस बाइक को घर ले जाने का प्लान बना रहे है तो आप इस बाइक को अपने घर 5,690 रुपये के EMI पर घर ले जा सकते है. दोस्तों आगे बढ़ाते है और इस बाइक की सभी जानकारी डिटेल्स में जानते है.
Yamaha MT 15 V2 के फीचर्स
Yamaha MT 15 V2 की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको एलइडी हेडलाइट और एलइडी टेललाइट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, फ्यूल कंजम्शन इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल ग्वोज, साईड स्टैंड इंजिन कट ऑफ़ स्विच जैसे खास फीचर्स इस बाइक में दिए है.
Yamaha MT 15 V2 की इंजिन
Yamaha MT 15 V2 की इंजिन की बात करे तो इस बाइक में 155 CC सिंगल सिलिंडर लिक्विड कुल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 4- वाॅल्व इंजिन से कम है जो की वेरिएबल वाॅल्व एजुकेशन (VVA) टेक्नोलॉजी के साथ आती है. जो इंजिन में 18 PS का Torque और 14.1 NM का पिक Torque जनरेट करता है. और इसके अलावा Yamaha MT 15 V2 में 6 स्पीड कोंस्टंट मैश गियर बॉक्स मिलता है.
Yamaha MT 15 V2 की कीमत और EMI प्लान
Yamaha MT 15 V2 की कीमत की बात करे तो इस बाइक को कंपनी ने 1.68 लाख रुपये की शुरुवाती कीमत दियी है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.74 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत दियी है. अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है और इस बाइक की कीमत आपके बजेट से बहर है तो आप इस बाइक को 9.7% इंटरेस्ट रेट से 36 महीनों के लिए 5,690 रुपये प्रतिमाह EMI में अपने घर ले जा सकते है.
Read More :
- हीरो की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 km रेंज के साथ घर लाये कम कीमत में, धमाकेदार फीचर्स के साथ
- TVS iQube Electric Scooter मार्केट में 145 km की रेंज के साथ तहलका मचा रही है, जाने रेंज, कीमत और फीचर्स की सम्पूर्ण जानकारी
- गरीबों को कम बजेट में TATA ने किया 300 km रेंज देने वाली TATA NANO EV इलेक्ट्रिक कार शानदार फीचर्स के साथ
- सिंगल चार्ज में 140 से 160 km तक की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, बेहतरीन फीचर्स के साथ, जाने पूरी जानकारी